Tokyo Olympics में छाई भारतीय हॉकी टीम, ओडिशा सरकार की क्यों हो रही चर्चा?
The Quint
Tokyo Olympics 2020: ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार भारत की मेंस और वीमेंस हॉकी टीम को साल 2018 से स्पॉन्सर कर रही है. Odisha's Naveen Patnaik govt has been sponsoring India's men's and women's hockey team from 2018.
टोक्यो में चल रहे ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) के लिए क्रेडिट लेने की होड़ भारत में चल रही है. मीराबाई चानू का मेडल हो या फिर पीवी सिंधु का, पोस्टर पर खिलाड़ियों के साथ-साथ नेता भी अपनी बड़ी सी तस्वीर चाहते हैं. लेकिन इसी बीच, भारत की मेंस और वीमेंस हॉकी टीम के ओलंपिक सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही, सोशल मीडिया पर ओडिशा की मुख्यमंत्री ट्रेंड करने लगे. ट्विटर पर कई लोगों ने दोनों टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पटनायक का शुक्रिया अदा किया. कारण? ओडिशा सरकार पिछले पांच सालों से नेशनल मेंस और वीमेंस हॉकी टीम की ऑफिशियल स्पॉन्सर है.नेशनल मेंस और वीमेंस हॉकी टीमों को पिछले चार सालों से ओडिशा सरकार स्पॉन्सर कर रही है. मेंस टीम ओलंपिक के सेमीफाइनल में बेल्जियम से हारकर गोल्ड की रेस से बाहर हो गई है, लेकिन वीमेंस टीम से उम्मीदें अभी भी बरकरार हैं.हॉकी इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने का किया कामजब साल 2018 में, सहारा ने हॉकी टीमों से अपनी स्पॉन्सरशिप वापस ले ली थी, तब ओडिशा सरकार ने पांच सालों के लिए टीमों को स्पॉन्सर करने का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. इस तरह ओडिशा किसी भी नेशनल टीम को स्पॉन्सर करने वाला पहला राज्य बन गया था.ओडिशा ने पिछले पांच सालों में हॉकी के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए काफी काम किया है. राज्य ने कई हॉकी टूर्नामेंट्स भी होस्ट किए हैं. ओडिशा ने साल 2018 में वर्ल्ड कप, 2014 में चैंपियन्स ट्रॉफी और 2017 में हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल की मेजबानी की थी. 2023 मेंस हॉकी वर्ल्ड कप को भी ओडिशा ही होस्ट कर रहा है.ADVERTISEMENTद इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य कैबिनेट ने मार्च में भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम के डेवलपमेंट और राउरकेला में इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम के कंस्ट्रक्शन के लिए 350 करोड़ का स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट भी पास किया है. कहा जा रहा है कि राउरकेला का स्टेडियम 20 हजार के बैठने की क्षमता के साथ सबसे बड़ा होगा.वीमेंस हॉकी टीम के सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने पर पटनायक ने ट्वीट कर कहा, "पूरे देश के लिए ये गर्व की बात है कि महिला हॉकी टीम पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची है. हम, ओडिशा के लोग, इस पर गर्व करते हैं कि ओडिशा 2014 से दोनों नेशनल टीमों को सपोर्ट कर रहा है."इसके अलावा...More Related News