![Tokyo Olympics में इनसे है गोल्ड की उम्मीद: दुनिया के नंबर वन बॉक्सर हैं अमित पंघाल, जानिए उनके बारे में ये खास बातें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/20/f9ce5a9612b613ea25e2cfc61278049d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Tokyo Olympics में इनसे है गोल्ड की उम्मीद: दुनिया के नंबर वन बॉक्सर हैं अमित पंघाल, जानिए उनके बारे में ये खास बातें
ABP News
Tokyo Olympics: टोक्यो ओलंपिक बॉक्सिंग इवेंट की 52 किलोग्राम वेट कैटेगरी में भारत को अमित पंघाल से गोल्ड की उम्मीद होगी. वह ओलंपिक में भारत के पहले बॉक्सर हैं जिनकी अपनी कैटेगरी में नंबर वन रैंक है.
Tokyo Olympics: टोक्यो ओलंपिक में बॉक्सिंग में देश को सबसे ज्यादा मेडल की उम्मीद हैं. महिलाओं में जहां एमसी मैरीकोम पदक की प्रबल दावेदार हैं वहीं पुरुषों में अमित पंघाल से देश को गोल्ड की लाने की उम्मीद होगी. 52 किलोग्राम वेट कैटेगरी में अमित इस समय दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी हैं. वह ओलंपिक जाने वाले भारत के पहले बॉक्सर हैं जिनकी अपनी कैटेगरी में नंबर वन रैंक है. अमित पंघाल अपने बड़े भाई अजय पंघाल को अपनी सफलता का श्रेय देते हैं और उन्हें अपना सबसे अच्छा कोच भी मानते हैं. अमित पंघाल हरियाणा के रोहतक जिले में एक किसान परिवार से आते हैं. पहले वो 48 किलोग्राम वेट कैटेगरी में खेलते थे. इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसीएशन (AIBA) ने जब 48 किलोग्राम वेट कैटेगरी को ओलंपिक से हटाने का फैसला लिया तब पंघाल ने 52 किलोग्राम वेट कैटेगरी में शिफ्ट कर लिया. अपने दमदार पंचों से पंघाल दिग्गजों को मात देने में सक्षम है. इसी साल एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में मिली अप्रत्याशित हार को भुलाकर वो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के लिए प्रतिबद्ध नजर आ रहे हैं.More Related News