
Tokyo Olympics: भारत के लिए बुधवार है एक्शन पैक्ड दिन, इन एथलीट्स से मेडल की उम्मीद
ABP News
अगर भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में जीती, तो देश के लिए एक मेडल पक्का हो जाएगा. इसके अलावा बॉक्सर लवलीना से भी मेडल पक्का करने की पूरी उम्मीद है.
Tokyo Olympics: भारतीय महिला हॉकी टीम और बॉक्सिंग के वेल्टर वेट केटेगरी में लवलीना के सामने बुधवार को ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने का सुनहरा मौका है. बॉक्सर लवलीना का मुकाबला टर्की की सुरमेनेली बुसेनज़ से होगा, जिन्होंने 2019 के वर्ल्ड चैंपियनशिप के गोल्ड मेडल पर कब्ज़ा किया था. पहले मिडिल वेट केटेगरी में बॉक्सिंग करने वालीं सुरमेनेली अब वजन घटाकर वेल्टर वेट में मुक्केबाजी कर रही हैं. ऐसे में दोनों बॉक्सर के बीच काफी दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद है. दूसरी तरफ भारतीय महिला हॉकी टीम बुधवार को सेमीफाइनल में चार बार की ओलंपिक मेडल विजेता टीम अर्जेंटीना से भिड़ेगी. यह मुकाबला भी काफी कड़ा होने वाला है, क्योंकि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर मानसिक रूप से भी मजबूत है. भारतीय टीम के बुलंद हौसले हैं और उम्मीद है कि सेमीफाइनल जीतकर टीम मेडल पक्का कर देगी.More Related News