Tokyo Olympics: भारतीय हॉकी टीम और सोनम मलिक पर रहेंगी नजरें, जानें 3 अगस्त का भारत का शेड्यूल
ABP News
Tokyo Olympics 2021 3 August Schedule: टोक्यो ओलंपिक में कल यानी मंगलवार (3 अगस्त) को कुश्ती में सोनम मलिका और भारतीय हॉकी टीम पर सभी की नजरें रहेंगी.
Tokyo Olympics 2021 11th Day Schedule: टोक्यो ओलंपिक में अब तक भारत के खाते में दो मेडल आए हैं. पहला मेडल मीराबाई चानू ने सिल्वर और दूसरा पीवी सिंधु ने कांस्य पदक दिलाया. अब मंगलवार यानी तीन अगस्त को भी भारत के खाते में मेडल आने की उम्मीद है. हालांकि, अभी तक यूएस ने सबसे ज्यादा 64 और चीन ने 62 पदक अपने नाम किए हैं. आइये जानें टोक्यो ओलंपिक के 11वें दिन यानी मंगलवार को भारत का कार्यक्रम क्या रहेगा. मंगलवार को भारतीय पुरुष हॉकी टीम सेमीफाइनल मुकाबले में बेल्जियम के सामने होगी. इस मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. इसके अलावा अनु रानी, महिला भाला फेंक क्वालीफिकेशन ग्रुप ए में सुबह 05.50 बजे और तेजिंदरपाल सिंह तूर, पुरूष गोला फेंक क्वालीफिकेशन ग्रुप ए में एक्शन में दिखेंगे. कुल मिलाकर टोक्यो ओलंपिक का 11वां दिन भी रोमांच से भरपूर रहने वाला है.More Related News