
Tokyo Olympics: पीएम मोदी ने महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल और कोच से की बात, बोले- 'आपके प्रदर्शन पर गर्व है'
ABP News
ओलंपिक के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को अर्जेंटीना के हाथों 2-1 से शिकस्त का सामना करना पड़ा. हालांकि भारतीय टीम ने कड़ी टक्कर दी.
Tokyo Olympics: भारतीय महिला हॉकी टीम का ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने का सपना बुधवार को टूट गया. टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल मुकाबले में बुधवार को अर्जेंटीना ने भारतीय टीम को 2-1 से हरा दिया. भारतीय टीम ने इस मुकाबले की बेहतर शुरुआत की, लेकिन अर्जेंटीना ने वापसी कर मैच अपने नाम कर लिया. भारतीय टीम ने इस मुकाबले में कड़ी टक्कर दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैच के बाद ट्वीट कर भारतीय टीम के प्रदर्शन की सराहना की. इसके बाद पीएम मोदी ने भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल और सोजर्ड मारिजने से फोन पर बात कर टीम के खेल की सराहना की. क्या बोले पीएम पीएम मोदी ने महिला हॉकी कप्तान रानी रामपाल और कोच सोजर्ड मारिजने से टेलीफोन पर बातचीत की. उन्होंने महिला हॉकी टीम के प्रदर्शन पर गर्व जताया. पीएम ने कहा कि महिला टीम एथलीटों का एक कुशल समूह है जिन्होंने बहुत मेहनत की है और उन्हें आगे देखना चाहिए. जीत और हार जीवन का हिस्सा हैं और उन्हें निराश नहीं होना चाहिए.More Related News