![Tokyo Olympics: तीरंदाजी क्वार्टर फाइनल में कोरिया से हारी भारतीय पुरुष टीम](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/26/881745-1.png)
Tokyo Olympics: तीरंदाजी क्वार्टर फाइनल में कोरिया से हारी भारतीय पुरुष टीम
Zee News
भारतीय तीरंदाजी टीम को क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया से 0-6 से हार मिली. भारतीय टीम ने पहले सेट में 54 स्कोर किया जबकि कोरियाई टीम ने 59 के स्कोर के साथ 2-0 की लीड ले ली. इसी तरह दूसरे सेट में भी कोरिया ने 59 स्कोर किया और भारत के 57 के स्कोर के पीछे छोड़ते हुए 4-0 से आगे हो गई.
टोक्यो: अतानु दास, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव से मिलकर बनी भारतीय तीरंदाजी टीम को सोमवार को क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया से 0-6 से हार मिली. भारतीय टीम ने राउंड ऑफ 16 में कजाकिस्तान को हराकर कोरिया से भिड़ने का अधिकार हासिल किया था. युमेनोशिमा पार्क तीरंदाजी क्षेत्र में, नौवीं वरीयता प्राप्त भारतीय तिकड़ी डेनिस गैंकिन, इलफत अब्दुलिन और संजर मुसायेव की कजाख टीम को 6-2 से हराने के बाद किम जेई डियोक, किम वूजिन और जिनयेक ओह की तिकड़ी से 0-6 से हार गई. कोरिया से हारी भारतीय पुरुष टीमMore Related News