
Tokyo Olympics: क्रिकेट के बाद ओलंपिक में भी भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत, जैवलीन थ्रो के फाइनल में नीरज चोपड़ा और अशरद नदीम
ABP News
क्रिकेट के मैदान के बाद अब जैवलीन थ्रो के मुकाबले में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा. भारत के नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के अशरद नदीम ने जैवनीन थ्रो में ओलंपिक फाइनल में जगह बना ली है।
क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच कई रोमांचक मुकाबले हुए हैं. एक बार फिर भारत और पाकिस्तान का जोरदार मुकाबला होने जा रहा पर यह मुकाबला क्रिकेट के पिच पर नहीं बल्कि जैवलीन थ्रो के मैदान पर होगा. दरअसल टोक्यो ओलंपिक में आज जैवलिन थ्रो का क्वालिफिकेशन मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में भारत के स्टार जैवलिन थ्रोवर नीरज चोपड़ा ने अपने पहले हीं थ्रो में 86.65 मीटर का भाला फेंका और इस इवेंट के फाइनल में जगह बना ली. जैवलीन थ्रो के पूल ए में नीरज टॉप पर रहे. नीरज के इस प्रदर्शन से पूरा देश काफी प्रसन्न है. पूरे देश को यह उम्मीद है कि नीरज टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल पर कब्जा जरूर जमाएंगे. वहीं पूल बी के मुकाबले में भारत के चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के नदीम अशरद ने भी फाइनल में जगह बना ली है. नदीम ने अपने 85.16 मीटर भाला फेंककर अपने पूल में पहला स्थान प्राप्त किया.More Related News