
Tokyo Olympics: ओलंपिक में बिहार की भागीदारी नहीं होने पर तेजस्वी यादव ने जताई नाराजगी, कही ‘दिल की बात’
ABP News
तेजस्वी ने कहा कि बिहार में प्रतिभाओं व प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है. सरकार को हर संभव प्रयास कर जाति-धर्म से ऊपर उठकर खेलकूद की संस्कृति का विकास करना होगा.
पटनाः टोक्यो ओलंपिक समाप्त हो चुका है. इसके समापन के बाद ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का दर्द सोमवार को छलक उठा. वे अपने आप को रोक नहीं पाए और फेसबुक पर पोस्ट लिखकर बिहार का ओलंपिक में प्रतिनिधित्व नहीं होने पर निराशा जताई. उन्होंने पूर्व खिलाड़ी होने के नाते अबतक बिहार सरकार को खेलकूद में प्रोत्साहन देने के लिए किसी तरह की व्यवस्था नहीं करने को लेकर भी कोसा है. तेजस्वी यादव ने लिखा कि खेल जगत का सबसे बड़ा उत्सव टोक्यो ओलंपिक्स समाप्त हो चुका है. पूरे ओलंपिक्स का बिहारवासियों ने पूरे देश के साथ आनंद लिया. जीत पर खुशी मनाई, हार पर निराश हुए. पर एक बात ने हर बिहारीवासी को हृदय से जरूर कचोटा होगा. उन्हें भी इस बात की टीस लंबे समय से रही है. वह बात है ओलंपिक्स में 13 करोड़ की आबादी वाले बिहार प्रदेश के एक भी खिलाड़ी का देश का इस विश्व स्तर के खेल मंच पर प्रतिनिधित्व नहीं करना. कहा कि 2016 में रियो ओलंपिक्स के बाद भी उन्होंने अपने “दिल की बात- ओलंपिक्स, भारत और बिहार” शृंखला के तहत अपनी इस पीड़ा को जाहिर किया था.More Related News