Tokyo Olympics:एक ही मुकाबले में दो दोस्तों को गोल्ड मेडल की वायरल कहानी सच नहीं
The Quint
Fact Check। एक ही मुकाबले में दो दोस्तों को गोल्ड मिलने की वायरल कहानी सच नहीं। दोनों को ओलंपिक नियमों के मुताबिक गोल्ड दिया गया। Viral story of two friends getting gold in the same match is not true। Both were awarded gold as per Olympic rules
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो में 2020 टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में गोल्ड मेडल जीतने के बाद कतर के ओलंपिक एथलीट मुताज एसा बर्शिम और इटली के जानमरको तंबेरी एक-दूसरे को गले लगाते दिख रहे हैं. फोटो के साथ एक मार्मिक कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है.वायरल पोस्ट के मुताबिक, बर्शिम कॉम्पटिशन से इसलिए बाहर हो गए क्योंकि, ''तंबेरी पैर में गंभीर चोट की वजह से अंतिम अटेम्प्ट से पीछे हट गए.''हालांकि, ये कहानी पूरी तरह सच नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स से पता चलता है कि दोनों खिलाड़ियों ने 2.37 मीटर की समान ऊंचाई को पार किया था. इसलिए ये कॉम्पटीशन टाय रहा था, हालांकि दोनों ने ही बाद में टाय-ब्रेकिंग जंप-ऑफ में भाग नहीं लेने का फैसला किया, जिस वजह से दोनों को ही गोल्ड मेडल मिला. यानी चोट वाला गलत एंगल जोड़कर इसे मार्मिक बनाने की कोशिश की गई.दावावायरल पोस्ट में इस घटना के बारे में विस्तार बताते हुए लिखा गया है कि दोनों ने 2.37 मीटर की छलांग लगाई और बराबरी पर रहे. हालांकि, पैर में गंभीर चोट की वजह से तंबेरी आखिरी अटेम्प्ट से पीछे हट गए.ADVERTISEMENTपोस्ट में आगे कहा गया है कि ''लेकिन बर्शिम के दिमाग में कुछ चल रहा था और फिर कुछ सोचते हुए उन्होंने एक ऑफिसर से पूछा कि अगर मैं भी आखिरी अटेम्प्ट से पीछे हट जाऊं, तो क्या हम दोनों के बीच गोल्ड मेडल शेयर किया जा सकता है?'' कुछ ही देर में एक ऑफिसर ने जांच करके पुष्टि की. ऑफिसर ने कहा कि 'हां गोल्ड आप दोनों को दिया जाएगा.' बर्शिम ने आगे कुछ नहीं सोचा और उन्होंने आखिरी अटेम्प्ट से अपना नाम वापस ले लिया.''पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)फेसबुक पर ऐसे ही पोस्ट के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.ADVERTISEMENTपड़ताल में हमने क्या पायाहमने इस घटना से जुड़ी जानकारी के लिए न्यूज रिपोर्ट्स सर्च कीं. हमें क्विंट के साथ-साथ और भी कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब एक नियम से जुड़े अधिकारी ने कहा कि दोनों को ये गोल्ड मेडल दिया जा सकता है, तो लंबे समय से दोस्त रहे दो एथलीटों ने आपस में गोल्ड शेयर करने का फैसला किया.हमने तंबेरी की चोट से जुड़ी न्यूज रिपोर्ट्स भी देखीं. हालांकि, हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें ये बताया गया हो कि वो 2020 के टोक्यो ओलंप...More Related News