![Tokyo Olympic Day 9: PV Sindhu की हार, महिला हॉकी टीम,कमलप्रीत से पदक की उम्मीद](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2021-07%2F1136cb7f-ed2b-43ad-a2aa-883fbe8cc0e1%2Fthequint_2021_07_090c2656_1b7b_407b_81fa_2d6ce14205d4_31071_ap07_31_2021_000047b__1_.jpg?w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
Tokyo Olympic Day 9: PV Sindhu की हार, महिला हॉकी टीम,कमलप्रीत से पदक की उम्मीद
The Quint
Tokyo Olympic day 9: पीवी सिंधु की हार.महिला हॉकी टीम,कमलप्रीत से पदक की उम्मीद अंजुम और तेजस्विनी की 50 मीटर राइफल थ्री में हार . Indian women's hockey team in Olympic quarter finals for the first time
टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के नवें दिन भारत के लिए अच्छी और बुरी दोनों खबरें आईं. भारत के लिए सबसे बड़ा झटका पीवी सिंधु (PV Sindhu) का सेमीफाइनल में हारने का था. लेकिन वहीं दूसरी तरफ भारतीय महिला टीम और कमलप्रीत (Kamalpreet Kaur) के बेहतरीन खेल से भारत के लिए पदक की उम्मीद अभी भी बनी हुई है. आइए विस्तार से जानते हैं टोक्यो ओलंपिक्स में कैसा रहा भारत के लिए आज का दिन.पीवी सिंधु सेमीफाइनल में हारीं, गोल्ड मेडल का सपना अधूरापीवी सिंधु टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में अपनी जीत दर्ज नहीं करा पाईं. महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सिंधु को चीनी ताइपे की ताई जू यिंग के हाथों से हार का सामना करना पड़ा. यह मैच चीन ने 0-2 के अंतर से जीता. 40 मिनट तक चले इस मुकाबले में 18-21 और 12-21 से यह मुकाबला चीन ने जीता. सिंधु भले ही स्वर्ण पदक नहीं जीत पाएंगी लेकिन उनके पास अभी कांस्य पदक हासिल करने का मौका है. पीवी सिंधु का कांस्य पदक मुकाबले में सामना चीन की ही बिंग जियाओ से होगा.ADVERTISEMENTमहिला डिस्कस थ्रो इवेंट के फाइनल में कमलप्रीत कौरकमलप्रीत कौर का अब तक ओलंपिक में प्रदर्शन लाजवाब रहा है. अब कमलप्रीत कौर महिला डिस्कस थ्रो इवेंट के फाइनल में पहुंच चुकी हैं. कमलजीत ने तीसरे प्रयास में 64 मीटर का थ्रो कर फाइनल में जगह बनाई है. कमलजीत ने अगर यही प्रदर्शन फाइनल में किया तो वह एथलेटिक्स में मेडल लाने वाली पहली भारतीय महिला हो सकती हैं. कमलप्रीत से पहले 2012 के लंदन ओलंपिक में कृष्णा पूनिया ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था लेकिन वह पदक तक नहीं पहुंच सकी थीं.ADVERTISEMENTपहली बार ओलिंपिक के क्वार्टर फाइनल में भारतीय महिला हॉकी टीमभारतीय महिला हॉकी टीम अब टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है. शनिवार को महिला हॉकी टीम के सामने दो दिक्कतें थी. पहली दक्षिण अफ्रीका को हराना और दूसरी कि ब्रिटेन और आयरलैंड मैच में ब्रिटेन की जीत. आज महिला हॉकी टीम का दोनों पासा सही जगह लगा. स्ट्राइकर वंदना कटारिया ने हैट्रिक गोल करके दक्षिण अफ्रीका की टीम को धूल चटाई और यह मैच 4-3 से जीता. अब टीम को अगले मैच में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला करना है.ADVERTISEMENTमुक्केबाज अमित पंघल ओलंपिक्स से बाहर भारत के स्टार मुक्केबाज अमित पंघक अब ओलंपिक की रेस से बाहर हो गए हैं. उनका मुकाबला कोलंबिया के यरवेज हेनरी से था. हेनरी ...More Related News