Tokyo Olympic 2020: हर दिन होंगे 80 हजार कोरोना वायरस टेस्ट, बिना नेगेटिव रिपोर्ट के इवेंट में नो एंट्री
ABP News
Tokyo Olympic 2020: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए आयोजकों ने हर दिन करीब 80 हजार टेस्ट करवाने का फैसला किया है. इसके साथ ही नेगेटिव रिपोर्ट के बिना इवेंट में एंट्री नहीं मिलेगी.
Tokyo Olympic 2020: कोरोना वायरस के कहर के बीच जापान की राजधानी टोक्यो में 23 जुलाई से ओलंपिक खेलों का आयोजन होने जा रहा है. ओलंपिक खेलों के आयोजकों ने कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए बेहद कड़ी फैसले लिए हैं. ओलंपिक खेलों के मद्देनज़र हर दिन करीब 80 हजार कोरोना वायरस टेस्ट किए जाएंगे. बिना नेगेटिव रिपोर्ट के इवेंट में एंट्री मिलने पर भी रोक लगाई गई है. दरअसल ओलंपिक खेलों में 11,500 एथलीटों और लगभग 79,000 प्रशासकों, सहायक कर्मचारियों और मीडिया कर्मियों की मौजूदगी रहेगी. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए ओलंपिक खेलों का हिस्सा बनने वाले हर शख्स का प्रतिदन कोरोना टेस्ट किया जाएगा. ओलंपिक खेलों 2020 की आयोजन समिति ने इन टेस्ट की निगरानी और संचालन के लिए 230 डॉक्टरों और 310 नर्सों की व्यवस्था की है. किसी भी खिलाड़ी या स्टाफ मेंबर को बिना कोविड-19 नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट इवेंट में जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी.More Related News