Tokyo Olympic 2020: कोरोना के चलते जापान में लग सकती है इमरजेंसी, मैदान पर नहीं जा पाएंगे दर्शक
ABP News
Tokyo Olympic 2020: जापान में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों ने आयोजकों की मुश्किल बढ़ा दी है. जापान में गुरुवार को मेडिकल इमरजेंसी का एलान हो सकता है.
जापान की राजधानी टोक्यो में 23 जुलाई से ओलंपिक खेलों की शुरुआत होने जा रही है. लेकिन टोक्यो में कोरोना वायरस के बढ़ते मालमों ने जापान सरकार और ओलंपिक खेलों के आयोजकों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र एक्सपर्ट्स के साथ हुई बैठक में सरकारी अधिकारियों ने अगले सोमवार से 22 अगस्त तक जापान में आपातकाल लागू करने का प्रस्ताव रखा. कोरोना वायरस की वजह से ओलंपिक खेलों के आयोजन को पहले ही एक साल के लिए टाल दिया गया था. जापान की सरकार ओलंपिक खेलों के मद्देनज़र कुछ और कड़े फैसले ले सकती है. खेलों के दौरान विदेशी दर्शकों को मैदान में एंट्री नहीं मिलेगी.More Related News