Toklyo Olympic: कांस्य पदक जीत हॉकी टीम ने 41 साल का सूखा किया खत्म, पीएम मोदी बोले- दिल में हॉकी की खास जगह
ABP News
Tokyo Olympic 2020: भारतीय हॉकी टीम 1980 मास्को ओलंपिक में अपने आठ स्वर्ण पदक में से आखिरी पदक जीतने के 41 साल बाद ओलंपिक पदक जीती है.
Tokyo Olympic 2020: भारत के लिये गुरूवार का दिन दोहरी खुशियां लेकर आया जिसमें पुरूष हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीतकर मॉस्को से शुरू हुआ 41 साल का इंतजार खत्म किया तो पहलवान रवि कुमार दहिया ने देश को तोक्यो ओलंपिक में दूसरा रजत पदक दिलाया लेकिन पदक की उम्मीद मानी जा रही विनेश फोगाट और दीपक पूनिया का ‘पोडियम’ पर पहुंचने का सपना पूरा नहीं हो पाया. हॉकी टीम की इस शानदार जीत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरूवार की शाम को एक साथ कई ट्वीट करते हुए कहा कि हर भारतीयों के दिलों में हॉकी के लिए एक खास जगह हैं. उन्होंने कहा कि हर हॉकी प्रेमी और खेल प्रेमी के लिए 5 अगस्त 2021 सबसे यादगार दिनों में से एक रहेगा.More Related News