TMKOC: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स क्या कर रहे हैं नई दयाबेन की तलाश? टीवी की इस पॉपुलर एक्ट्रेस ने ठुकरा दिया रोल !
ABP News
Dayaben Entry In TMKOC: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिशा वकानी (Disha Vakani) दयाबेन (Dayaben) की भूमिका में नजर आती थीं. जबसे उन्होंने शो को छोड़ा है तारक मेहता में दूसरी दयाबेन की एंट्री नहीं हुई.
New Dayaben Will Enter In Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Show: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) एक ऐसा शो है जो काफी लंबे समय से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. इस शो को जितनी पॉपुलरैरिटटी मिली है उसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल होगा. इस शो में एक किरदार बेहद ही पॉपुलर हुआ करता था वो था दयाबेन (Dayaben) का. दयाबेन की भूमिका में दिशा वकानी (Disha Vakani) नजर आया करती थीं. आज भी दर्शकों के बीच ये किरदार बेहद ही पॉपुलर है. शो में दयाबेन (Dayaben) को जेठालाल (Jethalal Wife) की पत्नी के रूप में दिखाया गया. दिशा वकानी (Disha Vakani Left Show In 2017) ने साल 2017 में इस शो को छोड़ दिया था और तब से उन्होंने शो में वापसी नहीं की है और ना तो शो में दूसरी दयाबेन दिखाई दी हैं.
अब इसी बीच ये खबर आ रही है कि टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) शो में दयाबेन (Dayaben) की भूमिका में नजर आ सकती हैं. हालांकि इन खबरों को दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi In TMKOC) ने महज अफवाह करार दिया है. दिव्यांका (Divyanka Revelation) का कहना है कि वो नए चैलेंजेस लेना ज्यादा पसंद करेंगी ये ना कि कोई स्थापित किरदार को दोबारा करना चाहेंगी. क्योंकि ऐसा करने में उन्हें बिल्कुल भी मजा नहीं आएगा. वहीं तारक मेहता (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Makers) के मेकर्स का भी कहना है कि लंबे समय से उन लोगों ने दिशा वकानी (Disha Vakani) के लौटने का इंतजार किया है. अगर ऐसे में दिशा शो में वापसी नहीं करती हैं तो बिना दयाबेन के ही शो को आगे बढ़ाया जाएगा.