![TMKOC: क्या तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़कर जा रही हैं मुनमुन दत्ता? प्रोड्यूसर ने किया ये खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/24/a451c6f64f48b521cef99daf8c769365_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
TMKOC: क्या तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़कर जा रही हैं मुनमुन दत्ता? प्रोड्यूसर ने किया ये खुलासा
ABP News
पॉपुलर सिटकॉम तारक मेहता का उल्टा चश्मा को मुनमुन दत्ता छोड़ कर नहीं जा रही हैं. इसकी पुष्टि शो के प्रोडक्शन हाउस ने की है. उनके विवादित बयान के बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि वह ये शो छोड़ रही हैं.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता एक बार फिर चर्चा में हैं. हाल में खबरेंआई थी कि मुनमुन दत्ता तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ रही हैं. कोरोना वायरस महामारी के चलते महाराष्ट्र में शूटिंग बैन होने की वजह से कलाकारों और क्रू को दमन में शिफ्ट किया गया है. मुनमुन दत्ता दमन में मिशन काला कौवा एपिसोड शूट का हिस्सा नहीं थीं. अब, तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम मुंबई लौट आई है लेकिन स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार, मुनमुन दत्ता अभी तक वापस नहीं आई है. पोर्टल के एक करीबी सूत्र ने बताया कि 'भंगी' कमेंट विवाद में फंसने के बाद से मुनमुन ने सेट पर वापसी नहीं की है.More Related News