![TMC Congress ने सिंगूर में भाजपा के धरना स्थल का ‘शुद्धीकरण’ किया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/18/1fc71d4c5f92eefb3fc9d03d7478b03d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
TMC Congress ने सिंगूर में भाजपा के धरना स्थल का ‘शुद्धीकरण’ किया
ABP News
पश्चिम बंगाल में टीएमसी और बीजेपी के बीच राजनीति तेज हो गई है. TMC Congress ने सिंगूर में उस जगह का ‘शुद्धीकरण’ किया जहां बीजेपी ने धरना दिया.
West Bengal Politics: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की किसान शाखा द्वारा सिंगूर में विभिन्न मांगों को लेकर दिये गये धरने को समाप्त करने के लगभग 24 घंटे बाद, तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को उस स्थान का 'शुद्धीकरण' किया, जहां विपक्षी दल ने 14 दिसंबर से तीन दिवसीय विरोध प्रदर्शन के लिए मंच का निर्माण किया था. पश्चिम बंगाल के मंत्री और स्थानीय विधायक बेचाराम मन्ना ने अपने समर्थकों के साथ हुगली जिले में विरोध स्थल पर गाय का गोबर डाला और गंगा जल छिड़का और एक पुजारी ने मंत्रों का जाप किया.
मन्ना ने संवाददाताओं से कहा, ''सिंगूर की माताएं और बहनें बहुत परेशान हैं कि (तृणमूल कांग्रेस प्रमुख) ममता बनर्जी के नेतृत्व में किये गये कृषि-भूमि अधिग्रहण विरोधी आंदोलन की इस पवित्र भूमि को एक उस पार्टी द्वारा अपवित्र किया गया है, जिसके एक मंत्री के बेटे ने किसानों को कार से कुचल दिया.''