
TMC सांसद महुआ मोइत्रा बोलीं, 'सुषमा स्वराज और अरुण जेटली ने कहा था सदन चलाना सरकार का काम लेकिन...'
NDTV India
Mahua Moitra targets Modi Government: टीएमसी सांसद ने कहा, पेगासस जासूसी मामले पर चर्चा की हमारी बात को भी नहीं सुना गया. यह कहा जाता था कि विपक्ष एक नहीं है, इस सत्र में सब एक हैं. सब कह रहे हैं, पेगासस पर चर्चा होनी चाहिए. उन्होंने कहा, हम कहीं और भी चर्चा करना चाहें जैसे कि स्थायी समिति में तो सरकार ने अपने सांसदों को कह दिया कि आप वहां हस्ताक्षर मत कीजिए ताकि कोरम पूरा न हो.
Parliament Monsoon Session: पेगासस (Pagasus scandal) और कृषि कानून (Farm laws) के मसले पर संसद की कार्यवाही लगातार बाधित हो रही है. 19 जुलाई से संसद सत्र शुरू हुआ है लेकिन इस मुद्दे पर हर रोज विपक्षी सांसदों के हंगामे के चलते दोनों सदनो की कार्यवाही टालनी पड़ रही है. पेगासस मुद्दे पर सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध दूर नहीं हो पा रहा. जहां सरकार इस मसले पर विपक्ष पर आरोप लगा रही है वहीं विपक्ष का कहना है कि सरकार अहम मसलों पर बहस के लिए तैयार नहीं है. तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने सरकार पर विपक्ष की बात नहीं सुनने का आरोप लगाया. NDTV से बातचीत में महुआ ने कहा कि मौजूदा सरकार ने लोकतंत्र का मजाक बना दिया है. उन्होंने कहा, पेगासस जासूसी मामले पर चर्चा की हमारी बात को भी नहीं सुना गया. इन्होंने लोकतंत्र का मजाक बना दिया है. यह कहा जाता था कि विपक्ष एक नहीं है, इस सत्र में सब एक हैं. सब कह रहे हैं, पेगासस पर चर्चा होनी ही चाहिए.' टीएमसी सांसद ने कहा, 'हम कहीं और भी चर्चा करना चाहें जैसे कि स्थायी समिति में तो सरकार ने अपने सांसदों को कह दिया कि आप वहां हस्ताक्षर मत कीजिए ताकि कोरम पूरा न हो. सरकार न तो सदन के अंदर और न बाहर, इस पर चर्चा कर रही है.'More Related News