
TMC विधायक की पत्नी की कार से नकदी और ज्वैलरी से भरा बैग उड़ाने के मामले में पुलिस ने नाबालिग समेत दो को पकड़ा
ABP News
पुलिस ने ठक-ठक गैंग के 2 सदस्यों को पकड़ लिया है. इनमें से एक की उम्र महज 12 साल है. इनके पास से 1 लाख 40 हजार रुपये नकद, सोने का सिक्का और अन्य सामान बरामद किया गया है.
नई दिल्ली: टीएमसी विधायक विवेक गुप्ता की पत्नी कनिका गुप्ता की कार के बोनेट पर इंजन ऑयल डालने के बाद कार से नकदी और ज्वैलरी से भरा बैग उड़ाने वाले ठक-ठक गैंग के 2 सदस्यों को पुलिस ने पकड़ लिया है. इनमें से एक की उम्र महज 12 साल है. इनके पास से 1 लाख 40 हजार रुपये नकद, सोने का सिक्का और अन्य सामान बरामद किया गया है. पुलिस ने इनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है. कैसे सुलझी वारदातडीसीपी साउथ अतुल ठाकुर ने बताया कि अंबेडकर नगर थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर एक सीबीजी बाइक पर सवार 2 लड़कों को पकड़ा. एक का नाम राहुल (24) है जबकि दूसरे की उम्र 12 साल है. दोनों ने शुक्रवार को डिफेंस कॉलोनी फ्लाईओवर पर वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने कनिका गुप्ता का पर्स बरामद कर लिया. पुलिस ने इस मामले की जानकारी साउथ ईस्ट जिले के लाजपत नगर थाने में भी दे दी है, जहां ये मामला दर्ज किया गया था. साथ ही पीड़िता को भी इस बाबत सूचित कर दिया गया है.More Related News