TMC ने राकेश टिकैत को बुलाया बंगाल, कृषि आंदोलन के लिए तय हो सकती है आगे की रणनीति
ABP News
किसानों की मांग है कि सरकार कृषि कानूनों को वापस ले. इस बीच भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत को तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल बुलाया है.
नई दिल्ली: केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान पिछले साल से दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं. किसानों की मांग है कि सरकार इन कृषि कानूनों को वापस ले. इस बीच भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत को तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल बुलाया है. हाल ही में हुए बंगाल चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने बड़ी जीत हासिल की है. बंगाल चुनाव के दौरान भी राकेश टिकैत ने बंगाल का दौरा किया था. वहीं अब टीएमसी ने 9 जून को राकेश टिकैत को बंगाल बुलाया है. बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कई बार आवाज उठाई है.More Related News