
TMC ने ‘बंगाल को चाहिए अपनी बेटी’ का नारा देकर चुनाव के पहले इमोशनल कार्ड खेला
NDTV India
तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि बंगाल के लोग अपनी बेटी चाहते हैं, जो पिछले कई सालों से मुख्यमंत्री (Mamata Banerjee) के रूप में उनके साथ है. हम बंगाल में किसी बाहरी नेता को नहीं लाना चाहते हैं.
तृणमूल कांग्रेस ने 2021 के बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले इमोशनल कार्ड खेलते हुए ‘बंगाल को चाहिए अपनी बेटी' का स्लोगन लांच किया है. बंगाली भाषा में इसे "बांग्ला निजेर मेयेकेई चाए" कहा गया है. माना जा रहा है कि इसके जरिये टीएमसी चुनाव में लोकल यानी स्थानीय बनाम बाहरी की बहस को और तेज करेगी.More Related News