TMC ने की संसद सत्र स्थगित करने की मांग, कहा- 'चुनाव के चलते सांसदों को आने में होगी दिक्कत'
NDTV India
तृणमूल कांग्रेस के सदस्य और प्रवक्ता डेरेक ओ’ब्रायन (Derek OBrien) ने कहा कि चुनावों के कारण उनकी पार्टी के सदस्य संसद सत्र में उपस्थित नहीं रह सकेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस का नेता (राज्यसभा) होने के नाते मैं आपको यह पत्र लिख रहा हूं. पांच राज्यों में चुनावों की घोषणा के कारण मैं आपसे चालू संसद सत्र को स्थगित करने पर विचार करने का आग्रह करता हूं.’’
तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने चार राज्यों और केंद्र शासित पुदुच्चेरी में जारी विधानसभा चुनावों की प्रक्रिया का हवाला देते हुए संसद के बजट सत्र (Budget Session) के दूसरे चरण को स्थगित करने की सोमवार को मांग की. राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू को लिखे एक पत्र में तृणमूल कांग्रेस के सदस्य और प्रवक्ता डेरेक ओ'ब्रायन (Derek O'Brien) ने कहा कि चुनावों के कारण उनकी पार्टी के सदस्य संसद सत्र में उपस्थित नहीं रह सकेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस का नेता (राज्यसभा) होने के नाते मैं आपको यह पत्र लिख रहा हूं. पांच राज्यों में चुनावों की घोषणा के कारण मैं आपसे चालू संसद सत्र को स्थगित करने पर विचार करने का आग्रह करता हूं.''More Related News