
TMC ने बीजेपी नेता मुकुल रॉय की फोन कॉल जारी की, चुनाव आयोग को प्रभावित करने की बात
NDTV India
West Bengal Assembly Election 2021: BJP नेता के साथ कथित बातचीत में मुकुल रॉय (Mukul Roy) चुनाव आय़ोग के समक्ष उठाए जाने वाले मुद्दों का जिक्र कर रहे हैं. इसमें एक मुद्दा राजनीतिक दलों द्वारा पोलिंग एजेंट या बूथ एजेंट नियुक्त करने का भी है.
West Bengal Assembly Election :पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के अंत के बीच बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress)के बीच नया मोर्चा खुल गया है. दोनों ओर से लीक फोन रिकॉर्डिंग से एक-दूसरे को जवाब दिया गया है. NDTV हालांकि इन फोन टैप की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है.More Related News