
TMC की शिकायत पर चुनाव आयोग ने वैक्सीन सर्टिफिकेट से PM मोदी की फोटो हटाने का आदेश दिया: सूत्र
NDTV India
चुनाव आयोग के अनुसार जिन राज्यों में आचार संहिता लागू है, वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल कोविड वैक्सीन पर नहीं किया जा सकता है. बता दें कि तृणमूल कांग्रेस इसको लेकर चुनाव आयोग को शिकाय़त की थी. निर्वाचन आयोग ने स्वास्थ्य मंत्रालय से कहा है कि वह चुनावी नियमों का अक्षरश: पालन करे.
चुनाव आयोग (Election Commission) ने उन राज्यों से वैक्सीन सर्टिफिकेट के ऊपर से पीएम मोदी (PM Modi Photo on Vaccine Certificate) की तस्वीर हटाने के आदेश दिए हैं जहां पर अगले कुछ हफ्तों में चुनाव होने हैं. सूत्रों ने यह जानकारी दी है. चुनाव आयोग के अनुसार जिन राज्यों में आचार संहिता लागू है, वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की तस्वीर का इस्तेमाल कोविड वैक्सीन पर नहीं किया जा सकता है. बता दें कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) इसको लेकर चुनाव आयोग को शिकाय़त की थी. निर्वाचन आयोग ने स्वास्थ्य मंत्रालय से कहा है कि वह चुनावी नियमों का अक्षरश: पालन करे.More Related News