
Titliyan Warga Song Dance: शादियों के सीजन में सोशल मीडिया पर छाया 'तितलिया वरगा' सॉन्ग पर डांस का धमाकेदार वर्जन, देखिए मजेदार वीडियो
ABP News
Titliyan Warga Song: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें 'तितलिया वर्गा' गाने पर डांस का एक नया वर्जन देखने को मिल रहा है. ये वीडियो बेहद मजेदार है.
Titliyan Warga Song Dance: पंजाबी सिंगर हार्डी संधू (Hardy Sandhu) और अफसाना खान (Afsana Khan) के गाने 'यार मेरा तितलिया वर्गा' (Titliyan Warga Song) को जबर्दस्त लोकप्रियता मिली है. इस गाने ने यूट्यूब पर कई दिनों तक राज किया और टॉप ट्रेंडिंग में बना रहा. ये गाना आज भी उतना ही पसंद किया जाता है. शादी हो या कोई भी समारोह इस गाने ने खूब धूम मचाई. लेकिन इस गाने पर ऐसा भी डांस किया जा सकता है. ये देखकर आपको बड़ा मजा आएगा. सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें शादी समारोह में कुछ लड़के इस पर शानदार स्टेप करते नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
More Related News