![Titanic फिल्म की हीरोइन Rose की तरह काउच पर शर्टलेस होकर पोज़ देते दिखे Kartik Aaryan, फैंस बोले- उफ्फ!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/28/af4756c94a6f2ad6e00e785458a06104_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Titanic फिल्म की हीरोइन Rose की तरह काउच पर शर्टलेस होकर पोज़ देते दिखे Kartik Aaryan, फैंस बोले- उफ्फ!
ABP News
वैसे इस पोज में जरा आप कार्तिक आर्यन(Kartik Aaryan) के बाइस्पेस पर नजर डालिए वैसे कार्तिक ने अपने बाइसेप्स दिखाने के इरादे से ही ये पोस्ट शेयर की है. उन्होंने कैप्शन में अपने बाइसेप्स को 1 नंबर तो केट विंसलेट को 0 नंबर भी दिए हैं.
कार्तिक आर्यन(Kartik Aaryan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी कुछ अलग और मजेदार तस्वीरें भी शेयर करते हैं. अब एक बार फिर कार्तिक आर्यन एक फोटो शेयर कर चर्चा में आ गए हैं. इस फोटो में कार्तिक काउच पर लेटे हैं और टाइटैनिक (Titanic) फिल्म की हीरोइन Rose यानि केट विंसलेट (Kate Winslet) की तरह पोज दे रहे हैं. वो शर्टलेस हैं और उनकी ये तस्वीर शेयर होते ही वायरल भी हो गई है.More Related News