Tips: WhatsApp धीरे कर रहा है काम तो आज ही करें क्लीन, ये है स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
ABP News
WhatsApp में अगर आप ऑटो सेव मीडिया फाइल के फीचर को डिसेबल कर देते हैं तो आपके फोन में वही फाइल सेव होंगी जिन्हें आप करना चाहते हैं. इससे फोन का स्टोरेज ज्यादा नहीं भरेगा.
कोई भी ऐप्लीकेशन हो एक समय के बाद वह स्लो काम करने लगती है. WhatsApp के साथ भी ऐसा ही है. अगर आपका व्हाट्सऐप हैंग हो रहा है या फिर धीरे काम कर रहा है तो आपको इसे क्लीन करने की जरूरत है. अक्सर देखा जाता है कि यूजर्स व्हाट्सऐप की चैट में मौजूद बिना काम के फोटोज, वीडियो और डॉक्युमेंट्स फाइल्स को क्लीन नहीं करते हैं और इससे ऐप हैंग जाता है. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे व्हाट्सऐप को कैसे क्लीन कर सकते हैं. WhatsApp में इस फीचर को करें डिसेबलअगर आपके फोन का स्पेस फुल हो गया है तो इसका असर भी आपके WhatsApp पर पड़ेगा. इससे बचने के लिए आपको ऐप के एक फीचर को डिसेबल करना होगा जिससे कि स्पेस ज्यादा कंज्यूम न हो. आप व्हाट्सऐप में मीडिया फाइल्स को ऑटो सेव के ऑप्शन को डिसेबल कर सकते हैं. जिसके बाद आप जिसे चाहेंगे बस वही मीडिया फाइल आपके फोन में सेव होगी.More Related News