![Tips: WhatsApp के जरिए हैकर्स ऐसे कर सकते हैं आपका बैंक अकाउंट साफ, बचने के लिए अपनाएं ये जरूरी टिप्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/23/811ad325fa3fd983c1ef8306a9fbfe83_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Tips: WhatsApp के जरिए हैकर्स ऐसे कर सकते हैं आपका बैंक अकाउंट साफ, बचने के लिए अपनाएं ये जरूरी टिप्स
ABP News
WhatsApp का यूज करके हैकर्स ऑनलाइन फ्रॉड कर बैंक अकाउंट या ई-वॉलेट से पैसे निकाल सकते हैं. लेकिन WhatsApp यूज करते समय अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो आप ऑनलाइन फ्रॉड से बच सकते हैं.
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अब सिर्फ मैसेज करने तक ही सीमित नहीं रह गया है. यूजर्स अपनी लोकेशन बताने से लेकर पेमेंट तक इसके जरिए कर सकते हैं. लेकिन इसके इतने पॉपुलर होने के साथ ही हैकर्स की भी इस पर नजर रहती है. अब इस ऐप के जरिए ऑनलाइन बैंक फ्रॉड हो सकता है. साथ ही हैकर्स ई-वॉलेट अकाउंट और यूपीआई को भी हैक कर सकते हैं. अगर आप चाहते हैं आप WhatsApp के जरिए हैकर्स का निशाना न बनें तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. आइए जानते हैं इनके बारे में. हैकर्स के निशाने से ऐसे बचेंMore Related News