![Tips To Improve Eyesight: आंखों की रोशनी को कमजोर होने से बचाने के लिए 5 कारगर और प्राकृतिक तरीके](https://c.ndtvimg.com/2021-05/783gjnhg_eyes_625x300_04_May_21.jpg)
Tips To Improve Eyesight: आंखों की रोशनी को कमजोर होने से बचाने के लिए 5 कारगर और प्राकृतिक तरीके
NDTV India
Eyesight Improvement Tips: असंतुलित खान-पान से लेकर दिनभर स्क्रीन का इस्तेमाल आपकी आंखों की रोशनी को खराब कर सकता है. यहां कुछ प्राकृतिक उपाय बताए गए हैं जो आपकी आंखों के लिए चमत्कार कर सकते हैं.
Natural Ways To Improve Eyesight: इन दिनों कई लोगों के जॉब प्रोफाइल में लैपटॉप के सामने घंटों बैठना शामिल है, जिससे आंखों की रोशनी प्रभावित हो सकती है. इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से निकलने वाली हानिकारक नीली रोशनी न केवल हमारी आंखों को नुकसान पहुंचा सकती है, बल्कि हमारे सोने के समय को भी खराब कर सकती है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. शोध बताते हैं कि जब नीली रोशनी सीधे आपके रेटिना के पीछे से गुजरती है तो यह मैकुलर डिजनरेशन के खतरे को बढ़ा सकती है. असंतुलित खान-पान से लेकर दिनभर स्क्रीन का इस्तेमाल आपकी आंखों की रोशनी को खराब कर सकता है. यहां कुछ प्राकृतिक उपाय बताए गए हैं जो आपकी आंखों के लिए चमत्कार कर सकते हैं.More Related News