
Tips to Get Rid of Cockroaches: घर में कॉकरोच से हैं परेशान तो अपनाएं यह घरेलू नुस्खे, दोबारा नहीं दिखेंगे
ABP News
हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताने वाले हैं जिसे अपनाकर आप इन कॉकरोचों को घर से भगा सकते हैं. यह तरीके में केमिकल वाले प्रोड्क्ट्स का इस्तेमाल नहीं किया जाता है.
Tips to Get Rid of Cockroaches Quickly: गर्मी के दिनों में कॉकरोचों का आतंक घरों में होना आम बात है. यह सबसे यह ज्यादा किचन, स्टोर रूम और बाथरूम में पाएं जाते हैं. लोग इन्हें भगाने के लिए कई प्रयास करते हैं लेकिन, फिर भी यह नहीं भागते हैं. आजकल बाजार में कॉकरोचों को भगाने के लिए बहुत से केमिकल वाले प्रोड्क्ट्स आते हैं. लेकिन, इसके इस्तेमाल से सेहत पर बुरा असर पड़ता है. खासतौर पर जिन घरों में बच्चे होते है वहां यह केमिकल वाले प्रोड्क्ट्स बिलकुल भी यूज नहीं करना चाहिए. हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताने वाले हैं जिसे अपनाकर आप इन कॉकरोचों को घर से भगा सकते हैं. केरोसिन ऑयल का करें यूजकॉकरोच को भगाने के लिए आप केरोसिन ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह उपाय बहुत कारगर है. घर की सफाई के दौरान घर के कोनो में केरोसिन ऑयल डालकर पोछा मारे. आप चाहें तो केरोसिन ऑयल का स्प्रे भी कोनो में कर सकती हैं. ऐसा करने से कॉकरोच घर से भाग जाएंगे और अंडे भी नहीं देंगे.More Related News