Tips: PDF फाइल को Word फाइल में करना है कन्वर्ट तो यहां जानिए सिंपल प्रोसेस
ABP News
PDF फॉर्मेट में किसी को भी फाइल भेजना काफी आसान होता है, लेकिन कई बार पीडीएफ फाइल में कुछ बदलाव करना काफी मुश्किल हो जाता है. आज हम बता रहे हैं कैसे PDF फाइल को आप Word आप वर्ड में कनवर्ट कर सकते हैं.
हम ऑफिस का काम या दूसरे जरूरी डॉक्यूमेंट्स को PDF फाइल फॉर्मेट में भेजते हैं. इस फॉर्मेट में फाइल काफी कंप्रेस्ड हो जाती है. फाइल के लाइट होने की वजह से इसे आसानी से कहीं भी मूव किया जा सकता है. रोजाना के काम में हम ज्यादातर पीडीएफ फाइल का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन पीडीएफ फाइल के साथ सबसे बड़ी बात होती है कि इसे आप एडिट नहीं कर सकते. अगर आपको फाइल में कुछ बदलाव करने हैं तो इसके लिए आपको PDF फाइल को WORD फाइल में कनवर्ट करना होगा. ऐसे में बहुत सारे लोगों को पीडीएफ फाइल को वर्ड फाइल में कनवर्ट करना या एडिट करना नहीं आता. आज हम आपको इसका बेहद आसान तरीका बता रहे हैं जिससे आप एक PDF फाइल को वर्ड फाइल में कनवर्ट कर सकते हैं. नीचे दी गई टिप्स को फॉलो करें. PDF फाइल को Word में कनवर्ट करेंMore Related News