Tips of Removing Warts: मस्से बिगाड़ रहे हैं चेहरे की सुंदरता? चंद दिनों में गायब कर देगा लहसुन का यह नुस्खा
ABP News
अगर आपके चेहरे पर भी मस्सा हो गया है और आप इसे हटाना चाहते हैं इसके लिए आप लहसुन का इस्तेमाल कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं लहसुन की मदद से मस्से को हटाने के घरेलू उपाय के बारे में.
Tips to Remove Warts and Moles By Using Garlic: चेहरे की खूबसूरती को मेंटेन करने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते हैं. चेहरे पर होने वाले मस्से उस खूबसूरती में ग्रहण की तरह होते है. गौरतलब है कि चेहरे पर होने वाले मस्से का सबसे बड़ा कारण है स्किन पर मेलानिन (melanin) के ज्यादा होना. कुछ मस्से हमें जन्म से होते है तो कुछ बाद में विकसित हो जाते हैं. वैसे तो इससे कोई नुकसान नहीं होता पर यह चेहरे पर अच्छे नहीं लगते हैं. अगर आपके चेहरे पर भी मस्सा हो गया हैं और आप इसे हटाना चाहते है इसके लिए आप लहसुन का इस्तेमाल कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं लहसुन की मदद से मस्से को हटाने के घरेलू उपाय के बारे में-
मस्सा हटाने में लहसुन है मददगारअगर आपके चेहरे या गर्दन पर मस्सा हो गया है तो इसे हटाने के लिए आप सिर्फ लहसुन का इस्तेमाल कर सकते हैं. सबसे पहले लहसुन को छीलकर उसकी कुछ कली निकाल लें. फिर इन कलियों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें और उन्हें मस्से पर लगाकर Bandage से बंद कर दें. अब इसे 4 से 5 घंटे रहने दें. बाद में इसे हटाकर साफ पानी से धो दें. इस नुस्खे को आप दिन में तीन से चार अपनाएं. कुछ ही दिनों में मस्सा गायब हो जाएगा.