Tips: Gmail में ऐसे शेड्यूल कर सकते हैं E-Mail, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
ABP News
अगर आपको किसी पर्टिकुलर टाइम पर मेल करना है लेकिन उस समय आप अवेलेबल नहीं हैं तो भी आप उस तय समय में मेल भेज सकते हैं. जानिए जीमेल में मेल को शेड्यूल करने का क्या तरीका है.
Google की मेल सर्विस Gmail अपने यूजर्स को मेल शेड्यूल करने की सुविधा देती है. इस फीचर के जरिए यूजर्स एक पर्टिकुलर टाइम पर मेल भेज सकते हैं. अक्सर ऐसा होता है कि हमें रात को या फिर ऐसे समय पर मेल करना होता है जब हम कहीं व्यस्त हों या फिर अवेलेबल नहीं हो पाते हैं. ऐसी स्थिति में ये फीचर बहुत काम आता है. अगर वर्क फ्रॉम होम के दौरान भी ये शेड्यूल मेल फीचर बेहद काम आएगा.
Gmail में ऐसे शेड्यूल करें ईमेल
More Related News