Tips for Strong Password: अपने पासवर्ड को बनाएं स्ट्रांग और अनब्रेकेबल, SBI की इन 8 टिप्स का करें इस्तेमाल
ABP News
Tips for Strong Password: दुनिया में पासवर्ड हैकिंग के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. SBI ने आठ रूल बताए हैं जिनसे आप एक स्ट्रांग पासवर्ड बना सकते हैं. किसी भी हैकर के लिए इसे तोड़ना आसान नहीं होगा.
Tips for Strong Password: डिजिटल तकनीक के फायदे के साथ साथ अपने नुकसान भी होते हैं. दुनिया भर में हैकर्स लगातार सुरक्षित और अहम जानकारी में सेंध लगाने की कोशिश करते रहते हैं. आए दिन बैंक अकाउंट और ई-मेल हैकिंग की घटनाएं होती रहती हैं. दुनिया में पासवर्ड हैकिंग के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आपके डेटा के साथ साथ बैंक में मौजूद आपकी रकम की सुरक्षा के लिए इन हैकिंग के प्रयासों से बचाव बेहद जरूरी है. अब सवाल ये उठता है कि ऐसा कैसे किया जाए? हैकर्स के द्वारा ऑनलाइन फ़्रॉड से बचने के लिए आपको एक स्ट्रांग पासवर्ड बनाने के साथ साथ इसे समय समय पर बदलते रहने की भी जरुरत है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ऐसे आठ रूल बताए हैं जिनसे आप एक स्ट्रांग पासवर्ड बना सकते हैं. किसी भी हैकर के लिए इस पासवर्ड को तोड़ना आसान नहीं होगा.More Related News