Tips for Monsoon Wedding: बरसात के सीजन में कर रहे हैं शादी की प्लानिंग तो फॉलो करें यह टिप्स
ABP News
'मॉनसून वेडिंग' करते समय इस बात का खास ख्याल रखें की शादी के सही Venue का चुनाव बेहद जरूरी है. सही जगह के चुनाव से मेहमानों की आवभगत में किसी तरह की परेशानी नहीं होती है.
Monsoon Wedding: शादी जीवन के सबसे बड़ा दिन माना जाता है. हर कोई चाहता है कि यह दिन बेहद खास और अलग हो. यह मॉनसून का सीजन चल रहा और अगर आप भी इस रोमांटिक मौसम में वेडिंग प्लान कर रहे हैं तो कुछ खास बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है. सही प्लानिंग से आप अपनी शादी को यादगार के साथ-साथ रोमांटिक भी बना सकती हैं. इससे आपके मेहमानों को किसी तरह की असुविधा भी नहीं होने देगा. तो चलिए जानते हैं 'मॉनसून वेडिंग' प्लानिंग के बारे में- सही जगह का करें चुनाव'मॉनसून वेडिंग' करते समय इस बात का खास ख्याल रखें की शादी के सही Venue का चुनाव बेहद जरूरी है. सही जगह के चुनाव से मेहमानों की आवभगत में किसी तरह की परेशानी नहीं होती है. आपको जगह चुनते समय इस बात का ख्याल रखना है कि अगर शादी के दौरान बारिश शुरू हो जाए तो आपके मेहमान बारिश में भीग न जाएं. इसके साथ ही मेहमानों के ठहरने का उचित स्थान ढूंढना भी बहुत जरूरी है.More Related News