![Tips For Diabetes Control: डायबिटीज से परेशान बुजुर्गों में हाई ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए कारगर हैं 5 उपाय](https://c.ndtvimg.com/2021-03/c8au5mko_diabetes-_625x300_20_March_21.jpg)
Tips For Diabetes Control: डायबिटीज से परेशान बुजुर्गों में हाई ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए कारगर हैं 5 उपाय
NDTV India
How To Manage Diabetes: 60 साल या उससे अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए डायबिटीज विशेष रूप से चिंताजनक है क्योंकि अन्य उम्र से संबंधित समस्याओं जैसे संज्ञानात्मक हानि या हृदय संबंधी समस्याओं के साथ उन लोगों में जटिलताएं हो सकती हैं. सौभाग्य से, बुजुर्गों में डायबिटीज को इन पांच सरल डायबिटीज गाइडलाइंस से मैनेज किया जा सकता है.
How To Control Diabetes In Elderly: इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन (आईडीएफ) के नेतृत्व में हालिया शोध के अनुसार, डायबिटीज के निदान वाले 6 लोगों में से एक भारत से है. डायबिटीज का उच्चतम प्रसार 70-79 वर्ष आयु वर्ग में 13.2% में देखा गया. इसे विभिन्न कारणों से जिम्मेदार ठहराया जा सकता है. सीनियर्स में हाई ब्लड शुगर लेवल की शिकायत ज्यादा होती है, लंबे समय तक शुगर का सेवन अवधि में जमा होते है. 60 साल या उससे अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए स्थिति विशेष रूप से चिंताजनक है क्योंकि अन्य उम्र से संबंधित समस्याओं जैसे संज्ञानात्मक हानि या हृदय संबंधी समस्याओं के साथ उन लोगों में जटिलताएं हो सकती हैं. सौभाग्य से, बुजुर्गों में डायबिटीज को इन पांच सरल डायबिटीज गाइडलाइंस से मैनेज किया जा सकता है.More Related News