![Tips: फोन के टूटने या फिर खोने पर मिस हो गए हैं Contacts तो ऐसे दोबारा करें हासिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/01/4d03311bfb72eaaf48959afb976e60b9_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Tips: फोन के टूटने या फिर खोने पर मिस हो गए हैं Contacts तो ऐसे दोबारा करें हासिल
ABP News
जब भी फोन खो जाता है तो सबसे पहले फोन में मौजूद फोन नंबर की चिंता होती है. ऐसे में यूजर्स के लिए कॉन्टैक्ट्स को फिर से हासिल करना मुश्किल हो जाता है. आइए जानते हैं मिस हुए नंबर्स को कैसे वापस लाएं.
फोन के टूट जाने या फिर खो जाने के बाद सबसे ज्यादा दुख होता है वह हैं हमारे कॉन्टैक्ट्स, क्योंकि कई कॉन्टैक्ट्स ऐसे होते हैं, जो जल्दी से वापस नहीं आते हैं और उनके खो जाने के बाद काफी अफसोस होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फोन के टूट जाने या फिर खो जाने के बाद भी हम कॉन्टैक्ट्स को फिर से हासिल किए जा सकते हैं. जी हां, ये बिल्कुल मुमकिन है. आज हम आपको बताएंगे कि कॉन्टैक्ट्स मिस हो जाने पर उन्हें कैसे दोबारा हासिल किया जा सकता है. ऐसे दोबारा हासिल करें कॉन्टैक्ट्सMore Related News