![Tips: आपको कौन सा AC खरीदना चाहिए? विंडो या स्पिलिट, जानिए- दोनों के फायदे-नुकसान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/17/f29cd1a265312cdb558fb63e0e682edb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Tips: आपको कौन सा AC खरीदना चाहिए? विंडो या स्पिलिट, जानिए- दोनों के फायदे-नुकसान
ABP News
AC खरीदते वक्त आपको इसकी कैपेसिटी, एनर्जी एफिशियंसी, एयर क्वालिटी, स्पीड, इंस्टॉलेशन और मेंटेनेंस के बारे में ध्यान रखना चाहिए. हमेशा ध्यान रखें जितने ज्यादा रेटिंग वाला एसी होगा वह कम बिजली की खपत करेगा.
देशभर में भीषण गर्मी का दौर जारी है. ऐसे में बिना एसी के रहना बहुत ही मुश्किल है. अक्सर लोग जब नया एसी खरीदने जाते हैं तो उनके मन में कई तरह के सवाल होते हैं, जैसे स्प्लिट एसी खरीदें या फिर विंडो एसी. ये भी सोचते हैं कि इनमें से कौनसा बेस्ट रहेगा, तो आज हम आपको इन्हीं सवालों के जवाब देंगे. हम बताएंगे कि स्प्लिट एसी और विंडो एसी के क्या-क्या फायदे और नुकसान हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में. ये है दोनों में फर्क स्प्लिट एसी और विंडो एसी के बीच बड़ा फर्क ये है कि स्प्लिट एयर कंडीशनर (इनडोर और आउटडोर) 2 यूनिट के आते हैं, जबकि विंडो एयर कंडीशनर सिंगल यूनिट के ही आते हैं. स्प्लिट एयर कंडीशनर विंडो एयर कंडीशनर के मुकाबले कम आवाज करते हैं. हालांकि उनको सैट करना आसान नहीं होता है और ये विंडो एसी की तुलना में ज्यादा जगह लेते हैं.More Related News