Tips: अगर आपको भी सताता है कार चोरी होने का डर तो लगवाएं ये काम के सेफ्टी टूल्स
ABP News
बड़े शहरों में कार पार्किंग की समस्या रहती है. ऐसे में कार को घर से दूर पार्क करने पर चोरी होने का खतरा बना रहता है. लेकिन हम आपको कुछ ऐसे सेफ्टी टूल्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें लगाकर आप कार को चोरों से सुरक्षि रख सकते हैं.
अक्सर लोगों को कार के चोरी होने का डर अक्सर लोगों का सताता है. दिल्ली NCR में कार और बाइक चोरी की घटनाएं आम बात हैं. ऐसे में उन लोगों को अपनी कार में सेफ्टी डिवाइस जरूर लगवा लेना चाहिए जिनकी कार घर से कहीं दूर पार्क होती है. इससे आपकी कार चोरी होने की टेंशन काफी कम हो जाएगी. आइए जानते हैं ऐसे कौन से डिवाइस हैं जो आपकी कार को चोरों से बचा सकती है. इंजन इमोबिलाइजरइस डिवाइस की कीमत भी बस 1500 रुपये है. हालांकि नई कारों में ये फीचर पहले से रहता है कि लेकिन कई बार पुरानी कारों में ये इंजन इमोबिलाइजर नहीं होता. इस डिवाइस की खासियत ये है कि कार में इंजन इमोबिलाइजर होने के किसी और चाबी से कार स्टार्ट नहीं होगी. कार ऑन करने के लिये ऑरिजनल चाबी चाहिये. इस डिवाइस से डुप्लीकेट चाबी बनवाकर चोरी का रिस्क कम हो जाता है. कार की ओरिजनल चाबी में एक चिप लगी होती है जो कार में लगे ईसीयू (इंजन कंट्रोल यूनिट) को सिग्नल भेजती है. इस सिग्नल के बिना कार स्टार्ट नहीं होती.More Related News