
Tinder में आने वाला है ऐसा जबर्दस्त Feature, Date करने ने से पहले Check करें Background
Zee News
Tinder दुनिया के सबसे पॉपुलर Dating App में से एक है. इस प्लेटफॉर्म में यूजर्स डेट करने के लिए अपनी पसंद के हिसाब से पार्टनर ढूंढते हैं. डेट के लिए टिंडर जरूरी जानकारी जैसे पसंद, हॉबी और विचारधारा को शामिल करता है.
नई दिल्ली: इन दिनों डेटिंग (Dating) के लिए आपके पास कई तरह के ऐप्स मौजूद हैं. लोग इन डेटिंग ऐप्स की मदद से जीवनसाथी ढूंढते हैं. इन ऐप्स में मौजूद प्रोफाइल बेहद आकर्षक दिखते हैं. यही कारण है कि कई बार यूजर्स के बैकग्राउंड का पता नहीं चलता. इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए Tinder एक शानदार फीचर लेकर आया है. टेक साइट pocket-lint के मुताबिक Tinder में नया बैकग्राउंड चेक फीचर आने वाला है. Tinder चलाने वाली वाली कंपनी Match Group ने Garbo नाम की एक गैर-लाभ वाली संस्था के साथ एक करार किया है. अब आप बेफिक्र होकर डेटिंग के लिए जा सकते हैं.More Related News