Tinder गर्ल ने डेट पर बुलाया, फिर कैफे वालों ने वसूले सवा लाख... दिल्ली में डेटिंग एप से ठगी का नया तरीका
AajTak
देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में डेटिंग एप (dating app) के जरिए ठगी का केस सामने आया है. पुलिस ने इस रैकेट का खुलासा करते हुए कहा कि इस गैंग में शामिल लड़की लोगों को डेटिंग एप पर फंसाती थी, फिर रेस्टोरेंट ले जाती थी. वहां का स्टाफ धमकाकर लाखों का बिल वसूलता था.
राजधानी दिल्ली (Delhi) में डेटिंग एप टिंडर (dating app) के जरिए एक ऐसा गैंग सामने आया है, जिस पर यकीन करना बेहद मुश्किल है. डेटिंग एप से कैसे ठगी की जाए, इसके लिए पूरा का पूरा रैकेट चल रहा था. इसमें रेस्टोरेंट का मालिक, वहां काम करने वाला मैनेजर और रेस्टोरेंट का स्टाफ व साथ में एक 25 साल की लड़की भी शामिल थी. लड़की का काम डेटिंग एप पर शिकार की तलाश करना था, फिर उसे किसी बहाने रेस्टोरेंट के अंदर बुलाना और बहाना करके अचानक रेस्टोरेंट से भाग जाना था.
लड़की के कैफे से जाने के तुरंत बाद मैनेजर की तरफ से सामने बैठे शख्स को एक लंबा चौड़ा बिल दिया जाता था, यह बिल लाखों में होता था. सामने वाला शख्स अगर बिल देने से मना करता तो उसे डराया धमकाया जाता था. उसे कमरे में बंद कर दिया जाता और फिर जब तक वह पूरा बिल नहीं भर देता, तब तक उसे बाहर नहीं जाने दिया जाता था.
यह भी पढ़ें: डेटिंग एप पर मुलाकात, मिलने के बहाने बुलाकर बनाए संबंध... DU की छात्रा ने युवक पर लगाए आरोप
इस गैंग की जानकारी दिल्ली पुलिस को तब हुई, जब 24 जून को शिकायतकर्ता दिल्ली के शकरपुर थाने में पहुंचा. शिकायत करने वाले ने बताया कि उसकी दोस्ती डेटिंग एप टिंडर (Tinder) पर एक लड़की से हुई थी. लड़की ने उसे लक्ष्मी नगर के एक रेस्टोरेंट में बुलाया, जहां बंधक बनाकर सवा लाख का बिल वसूल कर लिया गया.
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि लड़की से उसकी बातचीत डेटिंग एप पर हुई थी. 23 जून को लड़की ने कहा कि उसका जन्मदिन है. उसने विकास मार्ग के कैफे ब्लैक मिरर में बुलाया. वहां स्नैक्स और दो केक खाए. लड़की ने अपना नाम वर्षा बताया था. उसने फ्रूट वाइन पी. उसके बाद वह बिना बताए अचानक चली गई और पारिवारिक मुद्दों का हवाला दिया.
वर्षा के जाने के बाद कैफे मैनेजर आया और एक लाख 21 हजार का बिल थमा दिया. पीड़ित ने जब बिल पर आपत्ति जताई तो उसे धमकाया गया, बंधक बनाया गया और जबरदस्ती बिल का भुगतान करा लिया. पीड़ित ने पूरा बिल ऑनलाइन पे किया था.
महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन चल रहा है. वहीं दूसरी ओर परिणाम को लेकर विपक्षी दलों का हमला थम नहीं रहा. कांग्रेस, शिवसेना, उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार गुट इन परिणाम को अविश्वसनीय बता रहे हैं. संजय राउत ने पूर्व CJI चंद्रचूड़ को चुनावी परिणाम के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया. देखें VIDEO
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका, ब्रिटेन और नैटो देशों को परमाणु बम का इस्तेमाल करने की चेतावनी दी है. यूक्रेन युद्ध में रूस ने पहली बार मध्यम दूरी की सुपर हाइपर सुपरसोनिक मिसाइल का प्रयोग किया. पुतिन का दावा है कि दुनिया का कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम इस मिसाइल को नहीं रोक सकता. देखें VIDEO
महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों के बाद असली शिवसेना और एनसीपी के विवाद का समाधान होने की उम्मीद है. बाल ठाकरे की शिवसेना और बीजेपी की साझेदारी के बावजूद, उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी को मजबूती से जीत नहीं दिला सके. उनके राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उद्धव और शरद पवार के साथ कांग्रेस की सीटें जोड़ने पर भी शिंदे की शिवसेना आगे है. यह चुनाव नतीजे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बना सकते हैं.