
TikTok Star: फैक्ट्री में काम करने वाला 21 साल का लड़का कैसे बना यूरोप का सबसे बड़ा टिक टॉक स्टार, 10 करोड़ से ज्यादा हैं फॉलोअर
ABP News
टिक टॉक पर 100 मिलियन फॉलोअर्स तक पहुंचने वाला यह शख्स कोई स्टार संगीतकार, अभिनेता या एथलीट नहीं है बल्कि एक फैक्ट्री में काम करने वाला 21 साल का मामूली सा लड़का है.
TikTok Star: मौजूदा वक्त सोशल मीडिया का वक्त है. आम हो या खास, हर कोई आज सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है. किसी के लिए यह सिर्फ मनोरंजन का साधन है तो किसी के लिए समाज से जुड़े रहने का प्लेटफॉर्म. हालांकि, सोशल मीडिया के इस दौरे ने कईयों को आम से खास भी बना दिया है. ऐसी ही एक और खबर आज सामने आई है. दरअसल, सेनेगल में जन्मा 21 साल का एक मामूली सा लड़का यूरोप का पहला टिकटॉक मेगास्टार बन गया है. हर कोई इस खबर को जानकर हैरान है, क्योंकि टिक टॉक पर 100 मिलियन फॉलोअर्स तक पहुंचने वाला यह शख्स कोई स्टार संगीतकार, अभिनेता या एथलीट नहीं है बल्कि एक फैक्ट्री में काम करने वाला 21 साल का मामूली सा लड़का है.More Related News