TikTok Relaunch: बदले नाम और लुक के साथ भारत में वापसी कर सकता है TikTok, कंपनी ने फाइल किया नया ट्रेडमार्क
ABP News
TikTok Relaunch: TikTok की पेरेंट कंपनी ByteDance ने 'TickTock' के नाम से ये ट्रेड मार्क ऐप्लिकेशन दी है. साथ ही कंपनी ने केंद्र सरकार को इस बात का भी भरोसा दिया है कि वो नए आईटी नियमों का पालन करेगी.
TikTok Relaunch: पॉपुलर चीनी वीडियो शेयरिंग एप TikTok जल्द ही एक बार फिर भारत में वापसी कर सकता है. PUBG की ही तर्ज पर ही इसको नए नाम और लुक के साथ लॉन्च किया जा सकता है. टेक रिपोर्ट के अनुसार TikTok की पैरेंट कंपनी ByteDance ने अपनी इस शॉर्ट वीडियो एप के नए ट्रेड मार्क के लिए कंट्रोलर जनरल ऑफ पेटेंटस, डिजाइन एंड ट्रेड मार्क में एप्लाई किया है. बता दें कि पिछले साल जून में केंद्र सरकार ने 56 चीनी एप को बैन कर दिया था, जिनमें टिकटॉक भी शामिल था. इस बैन के साथ ही इसको सभी एप स्टोर से हटा दिया गया था जिसके बाद से ये भारतीय यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं हैं.More Related News