![TikTok Ban LiftUp: इस देश में टिकटॉक से हटा प्रतिबंध, चीन की ओर से मिला ये आश्वासन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/22/b602bd920ffc65dd8d465ad39419e6e9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
TikTok Ban LiftUp: इस देश में टिकटॉक से हटा प्रतिबंध, चीन की ओर से मिला ये आश्वासन
ABP News
Pakistan Lifted Ban TikTok: इस देश में टिकटॉक से प्रतिबंध हटा लिया गया है. चीनी कंपनी टिकटॉक की ओर से भरोसा दिलाए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है.
Pakistan TikTok: पाकिस्तान के मीडिया नियामक प्राधिकरण ने शुक्रवार को टिकटॉक से प्रतिबंध फिर से हटा लिया. इस बार उसने चार महीने बाद यह प्रतिबंध हटाया है. वीडियो साझा करने वाली चीन की लोकप्रिय सेवा ने आश्वासन दिए हैं कि वह अश्लील सामग्री के प्रसारित होने पर नियंत्रण लगाएगी, जिसके बाद यह प्रतिबंध हटाया गया है. पिछले 15 महीनों में यह चौथी बार है जब पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण ने टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाया और फिर हटाया है. पाकिस्तान ने किशोरों और युवाओं के बीच लोकप्रिय टिकटॉक पर सबसे पहले अक्टूबर 2020 में प्रतिबंध लगाया था. उसने कहा था कि उसे ऐप पर सामग्री कथित तौर पर ‘‘अनैतिक, अश्लील और अशिष्ट’’ पाए जाने को लेकर कई शिकायतें मिली थीं.
टिकटॉक ने पाकिस्तान को दिया ये भरोसा