
TikTok के फाउंडर की बेहिसाब बढ़ी दौलत, दुनिया के शीर्ष अमीरों में शामिल हुए झांग यिमिंग
Zee News
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक उनकी दौलत 60 बिलियन डॉलर से अधिक हो गई है. ऐसे में वो चीन के बोतल किंग कहे जाने वाले झोंद शैनशैन और अमेरिका के कोच फैमिली के बराबर की हैसियत वाले व्यक्ति हो गए हैं.
बीजिंग/वाशिंगटन: टिकटॉप ऐप ने थोड़े ही समय में पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया. फिर सुरक्षा कारणों के चलते उसपर कई देशों ने बैन लगा दिया. पाकिस्तान ने तो टिकटॉक पर अश्लीलता का आरोप लगाकर उसे बैन कर दिया. लेकिन इससे उसके मालिक झांग यिमिंग पर कोई असर नहीं पड़ा, बल्कि पिछले दो सालों में टिकटॉक की मूल कंपनी बाइटडांस की कीमत इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि झांग यिमिंग अब दुनिया के शीर्ष अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. वो चीन के सबसे अमीर व्यक्ति बनने की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक झांग यिमिंग के पास मौजूदा समय में 60 बिलियन डॉलर से ज्यादा की संपत्ति है. ब्लूमबर्ग के मुताबिक टिकटॉक की मूल कंपनी बाइटडांस की कीमत बढ़कर 250 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है और झांग यिमिंग की उसमें 25 फीसदी हिस्सेदारी है. इस तरह से सिर्फ बाइटडांस के माध्यम से ही वो सबसे अमीर आदमियों की लिस्ट में आ गए हैं. दरअसल, अब बाइटडांस कंपनी कई नए काम भी कर रहे हैं, जिसमें ई-कॉमर्स के साथ ही ऑनलाइन गेमिंग का काम भी है. ऐसे में कंपनी की आय पिछले साल के मुकाबले दोगुनी हो गई है.More Related News