Tikait in Bengal: ममता बनर्जी के साथ मीटिंग से पहले राकेश टिकैत का इंटरव्यू, पढ़िए क्या कहा
ABP News
ममता बनर्जी नए कृषि कानूनों के खिलाफ मुखर रही हैं. उन्होंने किसानों के विरोध को अपना समर्थन भी दिया है. उनकी पार्टी के कई नेता विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों के लिए दिल्ली भी आ चुके हैं.
कोलकाता: कृषि कानूनों का विरोध करने वाले किसान नेता राकेश टिकैत आज बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे. इससे पहले राकेश टिकैट ने एबीपी न्यूज खास बातचीत की. टिकैत ने कहा, हम बंगाल के किसानों के बारे में बात करेंगे. बंगाल के आदिवासी, छात्र, मजदूर और बेहतर पॉलिसी के बारे में बात करेंगे. बंगाल में चावल पर एमएसपी, हेल्थ पॉलिसी जैसे विषयों पर बात होगी. राकेश टिकैत ने कहा है कि 'हम चाहते हैं कि विपक्ष एक साथ आए हमारे किसान आंदोलन का समर्थन करें और भारत सरकार पर दबाव बनाएं. ममता सरकार से हम किसानों को मिलने वाली ट्रांसपोर्ट सब्सिडी पर भी बात करेंगे. सब्जियां उगाने वाले किसानों को कोरोना काल के दौरान दो सालों में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है, इसलिए उन्हें सब्सिडी मिलना चाहिए.'More Related News