
Tiger Shroff से ज्यादा उनकी बहन Krishna Shroff से है Disha Patani की अच्छी बॉन्डिंग, दोनों मिलकर टाइगर की खूब करती हैं टांग खिंचाई
ABP News
कृष्णा श्रॉफ ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि पिछले सात सालों से दिशा पाटनी उनकी फैमिली के काफी क्लोज़ हैं.
Krishna Shroff on Disha Patani and her Bonding: टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और दिशा पाटनी (Disha Patani) अपने रिलेशनशिप को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. दोनों ने कभी ये बात नहीं कबूली कि वो एक दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन मीडिया में इन खबरों को दोनों ने कभी खारिज भी नहीं किया है. यही कारण है कि इनके रिलेशनशिप में होने की खबरें जोरों पर हैं. वहीं टाइगर के साथ साथ दिशा पाटनी की बॉन्डिंग कृष्णा श्रॉफ (Krishnaa Shroff) के साथ भी खूब दिखती है. वहीं हाल ही में कृष्णा श्रॉफ ने दिशा संग अपने रिश्ते पर खुलकर बात की है. कृष्णा – दिशा मिलकर करते हैं टाइगर को तंगकृष्णा श्रॉफ ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि पिछले सात सालों से दिशा पाटनी उनकी फैमिली के काफी क्लोज़ हैं. कृष्णा श्रॉफ के मुताबिक जब भी तीनों(टाइगर, दिशा और कृष्णा) एक साथ होते हैं तो खूब मस्ती करते हैं और कृष्णा व दिशा तो गैंग बनाकर टाइगर की खूब टांग खिचाई भी करती हैं. कृष्णा दिशा को अपनी बड़ी बहन की तरह मानती हैं हालांकि दिशा उम्र में कृष्णा से छोटी हैं लेकिन उन्हें लगता है कि वो उनसे बड़ी हैं क्योंकि वो हमेशा उन्हें सही सलाह देती हैं.More Related News