
Tiger 3 Shooting: सलमान खान का दिखा अलग अवतार, सामने आई फिल्म के सेट की तस्वीरें
ABP News
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान फिल्म 'टाइगर 3' की शूटिंग शुरू कर चुके हैं. फिल्म के सेट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इनमें सलमान खान बिल्कुल अलग अवतार में नजर आ रहे हैं.
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और कैटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' की शूटिंग शुरू कर दी है. दो दिन पहले ही, सलमान खान अपना शूटिंग शेड्यूल शुरू करने के लिए रूस रवाना हो गए हैं. हाल ही में दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. फैंस को अब मच अवेटेड फिल्म 'टाइगर 3' का बेसब्री से इंतजार है. इस बीच, फैंस की खुशी के लिए फिल्म के शूट लोकेशन से कुछ तस्वीरें सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में सलमान दिखाई दे रहे हैं. इसमें उनका फिल्म वाला लुक भी नजर आ रहा है. सलमान खान को इस लुक में आपने कभी देखा होगा. वो विल्कुल अलग अवतार में दिख रहे हैं. वह इसमें पहचान में भी नहीं आ रहे हैं.More Related News