
Tiger 3: Salman Khan और Katrina Kaif पर फिल्माया जा रहा है अब तक का सबसे महंगा गाना, खर्च होंगे इतने करोड़
ABP News
तुर्की में ही सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) पर अब तक का सबसे महंगा रोमांटिक सॉन्ग फिल्माया जा रहा है.
Salman – Katrina Romancing on Costliest Song Ever: सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इन दिनों टाइगर 3 की शूटिंग में बिजी हैं. रशिया में शूटिंग के बाद अब फिल्म की पूरी टीम पहुंच चुकी है तुर्की और खबर है कि तुर्की में ही दोनों पर अब तक का सबसे महंगा रोमांटिक सॉन्ग फिल्माया जा रहा है. जिसके लिए करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं. कहा जा रहा है कि ये गाना ‘स्वैग से स्वागत’ से भी शानदार होने वाला है जो टाइगर 3 (Tiger 3) के एंड में दिखाया जाएगा. Cappadocia में हो रही है गाने की शूटिंगफिल्म के गाने की शूटिंग Cappadocia में होगी. इस शहर की खूबसूरती के चर्चे अक्सर होते हैं और इस वक्त वहां का मौसम भी खूब शानदार है यही कारण है कि मेकर्स ने फिल्म के इस गाने को और भी हाईलाइट करने के लिए इसी शहर को चुना है. इस गाने को और भी शानदार बनाने की जिम्मेदारी दी गई है कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट को. जिन्होंने इस गाने के लिए दमदार हुक स्टैप भी रेडी कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस गाने के लिए 3 करोड़ का बजट रखा गया है. Cappadocia शहर अपनी खूबसूरती के लिए खासतौर से जाना जाता है.More Related News