Tibetan Buddhism: 27 साल पहले जिसे दलाई लामा ने चुना था पंचेन लामा, कहां है वो बालक? चीन ने किया ये दावा
ABP News
नीमा को 1995 में दलाई लामा के बाद तिब्बती बौद्धों के दूसरे सर्वोच्च आध्यात्मिक नेता के रूप में 11वें पंचेन लामा की उपाधि दी गयी थी. कुछ दिन बाद नीमा का अता-पता नहीं चला.
China Abducted Panchen Lama: चीन ने मंगलवार को कहा कि दलाई लामा द्वारा 27 साल पहले पंचेन लामा की उपाधि दिये जाने के बाद लापता हो गया एक तिब्बती बालक चीनी नागरिक (Chinese Citizen) के रूप में सामान्य जीवन जी रहा है. चीन ने उसके लापता होने को लेकर अमेरिका की चिंताओं को भी खारिज कर दिया.
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने 1995 में लापता हो गये तिब्बती लड़के, गेधुन चोएकी नीमा का पता बताने के लिए अमेरिका द्वारा पूछे जाने पर कहा, ‘‘हम तिब्बत से जुड़े विषयों का लाभ लेकर चीन के घरेलू मामलों में हस्तक्षेप करने पर अमेरिका का कड़ा विरोध करते हैं.’’
More Related News