
Tibet की आजादी के लिए संघर्ष कर रहे Tenzin Tsundue ने की हिमालयी राज्यों की यात्रा, जानिए क्यों?
ABP News
Tenzin Tsundue Himalayan Walk: तिब्बत के कार्यकर्ता तेनजिन त्सुंदू (Tenzin Tsundue) ने भारत में हिमालय के चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश से गुजरते हुए 20,000 किलोमीटर की पैदल यात्रा पूरी की है.
Tenzin Tsundue Himalayan Walk: तिब्बती कार्यकर्ता (Tibetan Activist) तेनजिन त्सुंदू (Tenzin Tsundue) ने भारत में हिमालय के चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश से गुजरते हुए 20,000 किलोमीटर की पैदल यात्रा पूरी की है. उन्होंने 123 दिन की 'वॉकिंग द हिमालयाज' (Walking the Himalayas) की यात्रा पूरी की है, जिसका मकसद भारत पर चीनी सैनिकों के बढ़ते खतरे के बारे में जागरूकता फैलाना है.
तेनजिन त्सुंदू (Tenzin Tsundue) 25 सालों से ज्यादा समय से तिब्बत की आजादी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. वे एक लेखक भी हैं और अभी वे हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में रहते हैं. उन्होंने 2021 में 'आउटलुक-पिकैडोर अवार्ड फॉर नॉन-फिक्शन' ‘Outlook-Picador Award for Non-Fiction’ जीता है.